Dark Circles Remove Tips in Hindi – डार्क सर्किल मिटाने के अचूक तरीके – Remove Eyes Dark Circles Quickly in Hindi , आँखों के आसपास से डार्क सर्किल कैसे हटाएँ? आज के समय में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है फिर चाहे वो आदमी हो या औरत, वह अपने चेहरे को लेकर अपनी पुर्ण शरीर की सुंदरता बखुबी ध्यान रखना चाहता है ऐसे में डार्क सर्किल उसके चेहरे को बिगाड़ देते है जिससे वो परेशान रहता है।
आज के समय में आँखों के नीचे Dark Circle होना आम बात हो गयी है, एक शोध में पाया गया है की डार्क सर्किल होने के पीछे कई कारण हो सकते है जैसे – तनाव, नींद की कमी होना, शरीर में हार्मोंस बदलाव, हेरिडिटीस, जीवन चर्या व खानपान जैसे बदलाव से Dark Circle होता है।
Dark Circles Under Your Eyes? (Causes)
Eyes के नीचे या आस पास काले घेरों के कई कारण है जो की इस प्रकार है:-
1. ज्यादा Time तक अधिक काम को करने के कारण
2. अच्छी निंद न लेने के कारण भी ऐसा होता है।
3. Compuer पर ज्यादा काम करने पर
4. Tension के कारण
5. Cosmetic Cream का उपयोग अधिक करने पर
6. ज्यादा समय तक T.V. देखने के कारण
7. ज्यादा शराब या फिर अन्य नशा करने के कारण
8. जरुरत से ज्यादा धुम्रपान करने के कारण
Eyes के निचे के Dark Circle (Kala-Kala) हो जाने पर क्या करें ? डार्क सर्किल मिटाने के अचूक तरीके / Remove Eyes Dark Circles Quickly in Hindi / Eyes Dark Circles Remove in Hindi – Easy Home Remedies to Get Rid of Dark Circles जाने कैसे दूर करें Dark Circles को?
Dark Circles Under Your Eyes?
1. आलू का रस (Potato Juice) आलू का रस आंखें के नीचे Dark वाले जगहों पर रूई में भिगों कर मालिश करें। फिर दुबारा रूई में भिगोकर 5-6 मिनट के लिए डार्क सर्किल जगह पर रखें। बाद में हल्के हाथों से रगड़ कर धो ले, इसी तरह 15-20 दिन करने पर आंखों के आस पास और नीचे के डार्क सर्किल से छुटकारा आसानी से मिल जाता है।
2. संतरा रस व ग्लिसरीन (Orange, Glycerin) Orange रस व ग्लिसरीन की बूंदे सामान मात्रा में मिला लें, फिर उसको हल्के हाथों से रगड़ कर डार्क सर्किल वाली जगहों पर 7-10 मिनट तक लगायें। इसी तरह से 12-15 दिन लगातार सुबह शाम लगाने से आंखों के नीचे के व आस पास के डार्क सर्किल आसानी से मिट जाते हैं। कई कम्पनियों Orange Glycerin Soap भी तैयार करती हैं, जो बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते है।
3. कच्चा दूध व नींबू (Raw Milk and Lemon) – कच्चा दूध की 3-4 बूंद में 2-3 बूंद नींबू रस मिलाकर रूई से आखों के नीचें Dark व आंखों के आसपास बनें डार्क सर्किल पर हल्का रगड़े। रोज सुबह शाम व लगातार 15-20 दिन करने से दाग डार्क सर्किल मिट जाते हैं।
4. मेडिटेशन व योग (Meditation and Yoga) – अकसर तनाव, हार्मोंस में बदलाव व नींद की कमी के कारण भी आंखों के नीचे व आंखों के आसपास डार्क सर्किल पड़ जाते हैं। ऐसे में डार्क सर्किल से छुटाकरा पाने के लिए रोज 40 मिनट योग करें
5. चंदन व दही (Sandalwood, Curd) – चंदन पाउडर व दही को मिलाकर आंखों के नीचे बने Dark पर लगायें। सूखने के बाद सादे पानी से धोये, लगातार 18-20 लगाने से त्वचा से Dark Circle कम व मिट जाते हैं। दही Face Pack सौन्दर्य के लिए खास माना जाता है।
Dark Circles Under Your Eyes?
लेप व रस लगाते समय आंखों का बहुत ही ध्यान देना चाहिए। कई लोग जल्दीबाजी में उल्टे सीधे तरीके से लगाते हैं। ध्यान दें। व सावधानीपूर्वक नुस्खें तरीके इस्तेमाल करें।
Castor Oil – Castor oil softens and conditions the skin. It rejuvenates the dull skin under the eyes, thus reducing dark circles and wrinkles
Others Related Searches
dark circles remove tips in hindi
how to remove dark circles overnight
dark circles treatment tips in hindi
how to remove dark circle in 10 days in hindi
how to remove dark circles in one night in hindi
dark circles treatment tips in hindi